हिमाचल के मुख्यमंत्री की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला धर्मशाला में हुए आईपीएल मैच को लेकर है। HPCA के प्रवक्ता संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री पर इंटरटेनमेंट टैक्स के बदले घूस लेने का संगीन आरोप जड़ा है।
संजय शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने IPL की टीम ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ से इंटरटेनमेंट टैक्स (2011) माफ करने के बदले करोड़ों रुपये लिए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए HPCA ने राज्यपाल से आग्रह किया है।
HPCA प्रवक्ता के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब से हिमाचल सरकर ने मनोरंजन टैक्स 10 फीसदी ही वसूला था। जबकि, सरकार को पूरा टैक्स वसूलना चाहिए था। मनोरंजन टैक्स में छूट पर सवाल खड़े करते हुए संजय शर्मा ने कहा कि जब प्रदेश सरकार मनोरंजन पर 100 फीसदी टैक्स लगाती है, तो किन प्रावधानों के चलते इसे घटाकर महज 10 फीसदी कर दिया गया?
संजय के आरोप है कि इस मामले में करोड़ों की धांधली हुई है और इस काम को मुख्यमंत्री और उनके बेटे ने अंजाम दिया है।