विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संबंधों के समीकरण भी बैलेंस होने लगे हैं। सोमवार को राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मुंह अपने सहयोगी मंत्री जीएस बाली के लिए सराहना भरे शब्द निकले।
दिल्ली में पत्रकारों के साथ बातचीत में वीरभद्र सिंह ने कहा कि जीएस बाली हमारे सबसे योग्य मंत्री हैं और पार्टी का अभिन्न हिस्सा हैं। दरअसल, उनसे एक सवाल में पूछा गया कि जीएस बाली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगी रही हैं…इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है। इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बातें तो कई सुनने को मिल रही हैं। जीएस बाली एक प्रभावी मंत्री हैं।
वीरभद्र सिंह ने जीएस बाली के साथ रिश्तों पर भी कहा कि उनके और परिवहन मंत्री के साथ अच्छे संबंध हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री और जीएस बाली के बीच तनातनी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, सार्वजनिक मंचों पर अक्सर जीएस बाली भी मुख्यमंत्री को वरिष्ठ बताते रहे हैं। लेकिन, राहुल गांधी के साथ जब से बाली की एक बाद एक दो बैठकें हुई हैं मुख्यमंत्री पहले से कुछ ज्यादा ही उनके प्रति नरम दिखाई दे रहे हैं।