Follow Us:

तीसरे चरण की वोटिंग हुई खत्म, लोगों ने जमकर किया मतदान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लोकसभा चुनावों की तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। मंगलवार को 117 सीटों के लिए जमकर वोटिंग हुई है। ये मतदान 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में हुआ है। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी मतदान हुआ है। आज त्रिपुरा पूर्व में भी मतदान हुआ है, जहां 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना था लेकिन सुरक्षा कारणों से चुनाव आयोग द्वारा स्थगित कर तीसरे चरण के लिए निर्धारित कर दिया गया।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर 35.49 फीसदी मतदान हुए हैं। 1 बजे तक मुरादाबाद में 39.24%, एटा में 36.88% रामपुर में 35.80%, संभल में 37.92%, बरेली में 36.32%, पीलीभीत में 35.51, आंवला में 33.44%, मैनपुरी में 30.81%, फिरोजाबाद में 34.82 % वोटिंग हुई।