हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने बोर्ड व निगमों के अध्यक्षों की नियुक्ति शुरू कर दी है। इसी क्रम में वक्फ बोर्ड के लिए 7 सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है। जिनमें, राजबली, सबानी, जलालुद्दीन, ताज मोहम्मद, बेनज़ीर, आफ़ताब मोहम्मद, ग़ुलाम मोहम्मद, मोहम्मद सलुदीन और आईएएस यूनिस ख़ान शामिल होंगे।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राजबली को सौंपी गई है। राजबली के नेतृत्व में बाकी के सभी सदस्य बक्फ बोर्ड में कार्यभार संभालेंगे। चयनित सदस्यों ने ही राजबली को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।