हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी समय से नए जिलों के गठन की अटकलें अब तेज होती नजर आ रही हैं। पहले तो सिर्फ कांगड़ा जिला के ही विभाजन की बात चर्चाओं पर थी, लेकिन अब शिमला जिले को भी दो हिस्सों में बांटने की अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि कांगड़ा जिला में पालमपुर और शिमला जिला में रामपुर को अलग जिला बनाया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह रामपुर बुशहर में मनाने जा रहे हैं जहां इन दो जिलों को बनाने का खुलासा हो सकता है। बताया जा रहा है कि सरकार आने वाले दिनों में इस बात पर चर्चा कर सकती है और दो नए जिलों का ऐलान किया जा सकता है। सरकार के इस कदम की एकमात्र वजह विधानसभा चुनावों को लेकर लोकलुभावन तोहफे देना माना जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले काफी समय से पालमपुर क्षेत्र को लेकर अटकलें थीं लेकिन रामपुर क्षेत्र को अलग करना नई बात है। यह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में अगर इसे जिला बनाया जाता है तो यह एक बड़ा राजनीतिक फेरबदल भी माना जाएगा। जिला बनने पर इनमें आनी, निरमंड, रामपुर, कोटगढ़, बसंतपुर, नारकंडा और साथ ही करसोग और सिराज के कुछ हिस्से शामिल हो सकते हैं।
वहीं, पालमपुर के जिला बनने की बात करें तो यह काफी पुराना मामला है जब इसे जिला बनाने की मांग उठाई गई थी। यदि पालमपुर को दूसरा नया जिला घोषित किया जाता है तो इसमें परौर, बैजनाथ, पपरोला जैसे कई इलाके इसमें शामिल हो सकते हैं।