बड़सर विधानसभा क्षेत्र में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश में सबसे अधिक कर्ज लेने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। सीएम जयराम ठाकुर जब प्रदेश से सत्ता बाहर होंगे तो प्रदेश पर 85 हजार करोड़ पर का कर्ज होगा। उन्होंने कहा की भाजपा राज में महंगाई और बेरोजगारी दर इतनी बढ़ चुकी है की जनता परेशान है।
वहीं, नेता विपक्ष ने जनमंच को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जनमंच करवाकर मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी कुर्सी बचाने में जुट गए हैं। जनता को जनमंच के दौरान अपनी बात रखने का पूरा मौका नहीं दिया जा रहा। जनमंच से पहले ही अधिकारियों और कर्मचारियों को लोगों के काम करने से रोका जा रहा है और जनमंच में ही समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन जनमंच में भी इन समस्याओं का निपटारा नहीं हो पा रहा है। सरकार का यह कार्यक्रम पूरी तरह से विफल साबित हुआ है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बेरोजगारी में हिमाचल प्रदेश बहुत आगे बढ़ गया है। राष्ट्र में बेरोजगारी की दर 7.1% है जबकि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी की दर 14.1% तक पहुंच गई । सरकार युवाओं को रोजगार के साधन जुटाने में पूरी तरह से असफल रही है। कोविड-19 के दौरान काफी संख्या में युवा बेरोजगार हुए हैं लेकिन रोजगार के साधन जुटाने में या सरकार पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है। बता दें कि नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित की गई जनजागरण जनपद यात्रा में भाग लेने पहुंचे थे।
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…
Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…
Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…