Follow Us:

CM के पक्ष में युवा कांग्रेस, कहा BJP नेता के खिलाफ दर्ज होगी FIR

समाचार फर्स्ट डेस्क |

धर्मशाला में गद्दी विवाद के बाद युवा कांग्रेस भी मुख्यमंत्री के पक्ष में आकर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराने पर जोर दे रही है। गुरुवार को कांगड़ा-चंबा लोकसभा महासचिव शैशव गौतम ने कहा कि बीजेपी नेता किशन कपूर गद्दी समुदाय की भावनाओं को आहत कर रहे हैं और आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं। यही नहीं, मंत्री ने सुरक्षा को तोड़ते हुए मुख्यमंत्री की गाड़ी को टक्कर मारने की भी कोशिश की है, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी।

गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री एक संवैधानिक पद है और उनकी सुरक्षा में सेंध डालना एक अपराध है। बीजेपी अकसर मुख्यमंत्री को नीचा दिखाने के लिए ऐसे कारनामें करती आई है और इन घटनाओं से प्रदेश में अशांति का माहौल बन रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने बीजेपी के पूर्व विधायक पर आरोप लगाया था कि वह जानबूझ कर उनकी गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश की थी।

इस मौके पर कांगड़ा चम्बा लोकसभा के महसचिव चंचल कटोच और सोशल मीडिया प्रभारी अंकुश तथा वरिष्ठ कोंग्रेस नेता राजा ढिंगरा भी मौजूद रहे।