MLA Sanjay Rattan Religious Offerings : विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में नौ दिनों तक चले गुप्त नवरात्र अनुष्ठान गुरुवार को महायज्ञ में आहुति और कन्या पूजन के साथ सम्पन्न हो गए। इस पावन अवसर पर विधायक संजय रत्तन अपनी पत्नी रितु रतन के साथ मंदिर पहुंचे और महायज्ञ में आहुति डालकर परंपरा निभाई।
इस अवसर पर विधायक संजय रत्तन ने कहा कि “मां ज्वाला से विश्व शांति, प्रदेश की खुशहाली और ज्वालामुखी विधानसभा की प्रगति की प्रार्थना करता हूं। यह धार्मिक परंपराएं हमारी संस्कृति को मजबूती प्रदान करती हैं और समाज को एकजुट करने का कार्य करती हैं।”
गुप्त नवरात्रों का विशेष महत्व
गुप्त नवरात्र तंत्र साधना और विशेष अनुष्ठानों के लिए प्रसिद्ध माने जाते हैं। इन नौ दिनों में भक्त विशेष पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। श्री ज्वालामुखी मंदिर में हर साल गुप्त नवरात्रों का आयोजन विधि-विधान से किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल होते हैं।
धार्मिक आयोजन से भक्तों में उत्साह
महायज्ञ और कन्या पूजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने मां ज्वाला का आशीर्वाद लिया और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस पावन अवसर पर मंदिर में विशेष सजावट की गई थी और भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई।
ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों का यह धार्मिक अनुष्ठान भक्ति, श्रद्धा और परंपराओं को संजोने का संदेश देता है, जिससे समाज में एकता और सद्भाव बना रहता है।