सावन के पहले सोमवार को हिमाचल के शिवालय हर-हर महाजेव के जयकारों से गूंज उठे। राजधानी शिमला सहित पूरे हिमाचल में सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगने शुरू हो गया। वहीं, शिवालय रविवार को ही सज गए थे। वहीं, कुल्लू के बिजली महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई। श्रद्धालुओं ने कतारों में खड़े होकर भगवान शंकर के दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की। भक्तों ने मंदिरों में जाकर दर्शन किए और जलाभिषेक किया।
बता दें तो सावन माह शिव भगवान का प्रिय है और सोमवार को भगवान शिव का दिन माना गया है, इसलिए सावन के सोमवार की अलग महता है। सौर गणना के अनुसार सावन माह 16 जुलाई यानी कि आज से शुरू हुआ।
सावन माह की खासियत ये है कि इस महीने में कुवारी कन्याओं से लेकर स्त्री-पुरूष सभी भोलेनाथ की विशेष आराधना करते हैं। सावन के मौके पर भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार भी अलग-अलग तरह से किया जाता है। भगवान भोलेनाथ का बेलपत्र से श्रृंगार किया जाता है और भगवान को प्रसन्न करने के लिए धतूरा और भांग चढ़ाई जाती है। माना जाता है कि सावन महीने में भगवान शिव की पूजा से बाधाएं दूर होती हैं।