Follow Us:

गुरु नानक जयंती आज, मक्का मदीना की यात्रा पर इस्लाम धर्म के अनुयाइयों को दी थी बड़ी शिक्षा

डेस्क |

गुरु नानक जयंती कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाती है. इसे प्रकाश पर्व या गुरु पर्व भी कहा जाता है. गुरु नानक जी सिख धर्म के संस्थापक थे. ऐसी मान्यताओं हैं कि इस दिन सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव का जन्म हुआ था.

 

सिख समुदाय के लोग गुरु नानक पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग भजन-कीर्तन करते हैं और वाहे गुरु का जाप करते हैं. कुछ इलाकों में तो ढोल मंजीरों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाती है. इस साल गुरु नानक जयंती आज 08 नवंबर को मनाई जा रही है.

 

गुरु नानक जी के जीवन की एक ऐसी खास घटना है. जो लोगों के जेहन में आज तक जिंदा है. एक बार गुरु नानक ने मक्का मदीना की यात्रा पर इस्लाम धर्म के अनुयाइयों को बड़ी शिक्षा दी थी.

 

गुरू नानक ने हाजी का भेष धारण करके अपने शिष्य के साथ मक्का की यात्रा की थी. गुरू नानक की यात्रा का विवरण कई धर्म ग्रथों और ऐतिहासिक किताबों में मिलता है. जैन-उ-लबदीन की किताब “तारीख अरब ख्याजा” में गुरू नानक की इस मक्का यात्रा का जिक्र है.