मंडी जिला की प्रसिद्ध व लोगों की आस्था का केंद्र संतान दात्री मां सिमसा मंदिर में शारदा माता मंदिर में चांदी की नक्काशी का काम जोरों पर चल रहा है. माता के मंदिर की सामने वाली दीवार के साथ गर्भगृह में चांदी लगाने का काम चल रहा है.
शारदा माता मंदिर कमेटी के सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि माता सिमस के प्रांगण में आजकल चांदी लगाने का काम कारीगरों द्वारा किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में गर्भगृह में चांदी लगा दिया गया है. अब बाहर चांदी लगाने का काम जोरों शोरों से किया जा रहा है.
उन्होंने उम्मीद करते हुए कहा है कि नवरात्रों तक यह कार्य पूर्ण हो जाएगा. उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर कमेटी को सहयोग करने की अपील की है.