Follow Us:

आज तक बरसात नहीं हिला पाई इस मंदिर की नींव, लोगों की अटूट आस्था

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देवभूमि हिमाचल के जिला सिरमौर में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी के समीप बडोलिया बाबा मंदिर बरसाती उफनते नाले के बीच भी कितने ही सालों से सुरक्षित खड़ा है। हैरानी की बात यह है कि इन दिनों प्रदेश भर में भारी बरसात हो रही है। लेकिन फिर भी यह मंदिर सालों से सुरक्षित अपने ही स्थान पर खड़ा है। 

इस मंदिर पर ऊपर चट्टान से गिरना वाला झरना लोगों को यहां रूकने पर मजबूर कर देता है। इस मंदिर पर ऊपर चट्टान से गिरने वाला झरने की सुंदरता लोगों को यहां रुकने पर मजबूर कर देता है लेकिन बरसात में यह झरना अपने उफान पर होता है। लेकिन ये मंदिर फिर भी सुरक्षित खड़ा है।

यह स्थान श्री रेणुका जी से 5 किलोमीटर पहले पड़ता है। सालों से उफनती बरसात के मौसम में मंदिर को छू कर जब बरसाती पानी निकलता है, तो लोग इसे अद्भुत करिश्मा ही मानते है। इस मंदिर का निर्माण यहां के स्थानीय लोगो ने 6 दशक पहले किया था। स्थानिय लोगों का कहना है कि ये जल देवता का मन्दिर है।