मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में मंगलवार को एक अनोखा मैच खेला गया। इस मैच में कुल 20 रन बने, 10 विकेट गिरे और सिर्फ 11.5 ओवर गेंदबाजी हुई। यह सब आईसीसी वर्ल्ड टी-20 एशिया रीजन्स क्वॉलिफायर्स के ग्रुप-बी के मुकाबले में हुआ।
मलेशिया ने म्यांमार को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बाएं हाथ के स्पिनर पवनदीप सिंह ने म्यांमार के 5 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। अपने चार ओवरों में उन्होंने सिर्फ 1 रन ही दिया। म्यांमार की ओर से सभी रन सिंगल्स में बने और यहां तक कि उसके 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। 10.1 ओवर में 9 रन के स्कोर पर उसके 8 बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। इसके बाद बारिश ने खेल रोक दिया।
बारिश के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो डकवर्थ-लुईस-स्टर्न नियम के अनुसार मलेशिया को 8 ओवर में 6 रन का टारगेट दिया। उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अपनी पहली गेंद पर आउट हो गए। उनके विकेट पियांग दनु ने लिए।
इसके बाद सुहान अलागर्थनम ने एक सिक्स लगाकर मैच खत्म किया और मलेशिया को 1.4 ओवर में 8 विकेट से जीत दिला दी।