Follow Us:

ऑस्ट्रेलिया की टीम 230 रनों पर ढ़ेर, चहल ने झटके 6 विकेट

समाचार फर्स्ट |

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। चहल ने छह विकेट लिए, तो भुवनेश्वर और शमी ने दो-दो बल्लेबाज़ों को आउट किया। भारत को अब वनडे सीरीज़ जीतने के लिए 231 रन बनाने हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मैच के पहले ही ओवर में बारिश ने खलल डाल दी है। जिसके चलते अंपायरों ने मैच को रोकने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों को लिए ये मुकाबला करो या मरो के समान है।

सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर बढ़त बनाई थी। जिसके बाद दूसरे मुकाबले में विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत इंडिया ने मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। सीरीज का अंतिम मुकाबला जोभी टीम जीतेगी वो सीरीज जीतने में सफल रहेगी। मेलबर्न नें खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे शुरू हुआ।

इस मैच में जीतकर भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अभी तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कोई द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज नहीं जीती है। इस लिहाज से ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। हालांकि जनवरी 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय T20 सीरीज 3-0 से जीती थी।

ऑस्ट्रेलिया XI: एरॉन फिंच, एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, पीटर सिडल, एडम जांपा, बिली स्टैनलेक

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, विजय शंकर, शुभमान गिल