Follow Us:

कोलंबिया नॉकआउट में,सेनेगल को हराया

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आखिरकार फीफा विश्व कप के ग्रुप एच का रोमांच समाप्त हो गया। अपने आखिरी लीग मुकाबले में कोलंबिया ने येरी मिना के गोल की बदौलत सेनेगल को 1-0 से हराकर नॉकआउट राउंड में जगह बनाई। उधर इसी ग्रुप से अपने आखिरी लीग मुकाबले में पोलैंड से 0-1 से हार के बावजूद जापान की टीम ने अगले दौर में जगह बनाई। कोलंबिया और सेनेगल के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दोनों टीमों ने करीब-करीब एक जैसा खेल दिखाया। सेनेगल पूरी ताकत के साथ विश्व कप में बने रहने के लिए जूझती नजर आई लेकिन पास में बिखराव की वजह से उसे विश्व कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा।

74वें मिनट में कोलंबिया को एक कॉर्नर किक मिली। क्वांतेरो द्वारा लिए गए इस कॉर्नर पर येरी मिना ने हेडर के जरिये गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाकर कोलंबिया को 1-0 से आगे कर दिया। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले सेंटर बैक मिना ने सही समय पर हेडर लगाया और गेंद एक टप्पे के बाद नेट्स में जा समाई। 1-0 की यह बढ़त कोलंबिया को अगले दौर में पहुंचाने के लिए काफी था।