पहला- स्पेन और रूस, दूसरा- क्रोएशिया और डेनमार्क के बीच खेला जाएगा। दोनों मैचों में जीतने वाली टीमें आखिरी 8 में जगह बनाएंगी और हारने वाली विश्व कप से बाहर हो जाएगी। रूस विश्व कप में पहली बार अगले दौर में पहुंचा है।फुटबॉल विश्व कप में रविवार को प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज के दो मुकाबले होंगे।
हालांकि, तत्कालीन सोवियत संघ ने 8 बार अगले दौर में जगह बनाई थी। 2010 के चैम्पियन स्पेन ने 10वीं बार दूसरे दौर में जगह बनाई है। क्रोएशिया की टीम 20 साल बाद दूसरे दौर में पहुंची है। डेनमार्क 16 साल बाद आखिरी 16 में जगह बना पाया है।
1 जुलाई को होने वाले मुकाबले
मुकाबला जगह शुरुआत का भारतीय समय
रूस v/s स्पेन लुझनिकी स्टेडियम शाम 7:30 बजे
क्रोएशिया v/s डेनमार्क निझमी नोवग्रोद स्टेडियम रात 11:30 बजे