शुक्रवार का दिन यानी आज भारतीय खेलों के लिहाज़ से काफी ऐतिहासिक है। पहली बार भारत किसी भी स्तर के फुटबॉल वर्ल्ड कप में शामिल हो रहा है।
राजधानी दिल्ली में रात 8 बजे फुटबॉल वर्ल्ड कप में भारत की अंडर 17 टीम अमेरिका के ख़िलाफ़ पहला मैच खेलेगी। हालांकि, जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का पहला मैच शाम 5 बजे कोलंबिया बनाम घाना मुकाबले से शुरू हो जाएगा।
भारत के लिए अगले दौर में पहुंचना बेहद मुश्किल चुनौती है लेकिन अगर पहले दौर के तीन मैचों में युवा खिलाड़ियों ने दिलेरी वाला खेल दिखाया तो दुनिया को भी चौंका सकते हैं।
हाल के सालों में आईएसएल के आयोजन से फुटबॉल को लेकर दिलचस्पी देश के कई हिस्सों में बढ़ी है। इस टूर्नामेंट को लेकर भी दिलचस्पी ख़ास है और इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट के लिए मैचों के आधे टिकट पहले से ही बिक चुके हैं। ये अलग बात है कि क्रिकेट जैसा शोर फुटबॉल में नदारद है। लेकिन, इस टूर्नामेंट की कामयाबी सिर्फ मेज़बान के अच्छे नतीजे पर निर्भर नहीं होगी।