Follow Us:

गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर की घोषणा

समाचार फर्स्ट |

भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे और आईपीएल टीम दिल्ली से रिलीज़ कर दिए गए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गंभीर ने ट्‍विटर और फेसबुक पर एक वीडियो साझा करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक गंभीर ने भारत को 2007 का ट्वंटी-20 विश्व कप और 2011 का एकदिवसीय विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दिल्ली के गंभीर ने ट्वीट करते हुए, 'सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिए जाते हैं। मैं आज भारी मन से ऐलान कर रहा हूं, जिससे मैं पूरी जिंदगी डरता रहा।'

गंभीर ने भरे मन के साथ यह घोषणा करते हुए कहा, 'ये जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था, जिसे मैंने बड़े ही भारी मन से लिया है। बहुत दिनों से लग रहा था कि इसका समय आ गया है।' वर्ष 2009 में आईसीसी के 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' रहे गंभीर ने मंगलवार शाम फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'सबसे मुश्किल फैसले, भारी मन के साथ ही लिए जाते हैं और भारी मन के साथ ही मैंने एक ऐलान करने का फैसला लिया है।'

गंभीर के तकरीबन 12 मिनट लंबे इस वीडियो का नाम ‘अनबीटन’ रखा हुआ है। उन्होंने यही संदेश और वीडियो का लिंक अपने ट्‍विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया। अपने ट्‍विटर हैंडल पर पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा करते हुए गंभीर ने कहा, 'अपने देश के लिए 15 साल से भी अधिक समय तक क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खूबसूरत खेल से अलविदा कहना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, '15 साल के क्रिकेट करियर में मैंने कई बार असफलताओं का सामना किया, कई बार मैंने जीत हासिल की, कई बार चोटिल हुआ और कई सेंचुरी और हाफ सेंचुरी मारी। मैंने कुछ विकेट भी लिए, लेकिन इस खूबसूरत गेम से अब मैं संन्यास लेना चाहता हूं।'