Follow Us:

हिमाचल में रेसलिंग के लिए सरकार नहीं करेगी कोई खर्च: गोविंद ठाकुर

पी. चंद |

हिमाचल में रेसलिंग के लिए विदेशी रेसलर भी इंडिया पहुंच चुके हैं। खली के साथ 3 महिला विदेशी पहलवान और 13 विदेशी पुरुष पहलवान मौजूद है। जिसमें महिला रेसलर कैटी फोर्बस, स्कारलेट और जैमी जेम्सन शमिल है। युवा खेल सेवाएं मंत्री गोविंद ठाकुर के मुताबिक, ग्रेट खली पहला शो अपने गृह क्षेत्र सिरमौर में करवाएंगे।

मंडी के पड्डल मैदान में और सोलन के पुलिस मैदान में हिमाचल के लोग इतिहास बनते देखेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 4 जुलाई को मंडी में और 7 जुलाई को सोलन में खली और उनकी टीम विदेशी पहलवानों से भिडे़गी।

खेल मंत्री ने कहा कि यह खेल मात्र मनोरंजन के लिए है इसके लिए सरकार कोई पैसा खर्च नहीं करेगी। बल्कि खली खुद स्पॉन्सर का प्रबंध कर रहे हैं। यदि ज्यादा पैसा आता है तो वह हिमाचल की भी मदद को तैयार है।