Follow Us:

CM ने 18वीं पुलिस लॉन-टेनिस चैम्पियनशिप का किया शुभारंभ

समाचार फर्स्ट |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोलन में 18वीं अखिल भारतीय पुलिस लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक परिदृष्य में तेजी से आ रहे बदलाव के चलते आधुनिक तकनीक और डिजीटल ज्ञान के उच्च मानदण्डों को अपनाने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ड्यूटी के दौरान होने वाले मानसिक तनाव से राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों के लिए 24 राज्यों के खिलाड़ियों के साथ उनके अनुभव सांझा करने का यह एक बेहतरीन मौका है।

दूसरे राज्यों से हिमाचल में अपराध कम: CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से साइबर अपराधों में बढ़ौतरी हुई है और पुलिस को इससे निपटने के लिए सूचना-प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों की आवश्यकता है। दूसरे राज्यों की अपेक्षा हिमाचल में अपराध दर काफी कम है, फिर भी पुलिस को कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हमेशा ही तत्पर रहना चाहिए।