Follow Us:

विलेज़ लेवल पर होगी खेलों की शुरुआत, सचिन ने किया ‘महाकुंभ’ का शुभारंभ

बिट्टू सूर्यवंशी |

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को खेल महाकुंभ की शुरुआत की। इस महाकुंभ के तहत प्रदेश में हर गांव में अलग-अलग प्रकार की खेलों का अयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि गांव स्तर पर खेलों का आयोजन कर खलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जायेगा।

इस दौरान सचिन ने कहा कि स्कूल टाइम की खेल को मैं आज भी याद करता हूं, जब मैंने 24 रन बनाये और मेरे चाहने वाले ने 30 रन दिखाकर अखबार में नाम छपवा दिया था। मेरे कोच ने दूसरे दिन मुझे बुलाकर मेहनत करने की नसीहत दी तब से मैने दोगुना मेहनत की। खेल में खिलाड़ियों को कभी भी मेहनत से गुरेज़ नहीं करना चाहिए। आपकी मेहनत और ईमानदारी ही आपको बुलंदियों पर पहुंचाएगी।

उन्होंने दावे के साथ कहा कि HPCA का स्टेडियम  संसार का सबसे खूबसूरत स्टेडियम है। यहां से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे तो इस स्टेडियम की खूबसूरती और अधिक बढ़ जायेगी। जब प्रॉब्लम पर फॉक्स करते हैं तो प्रॉब्लम ही दिखने लगती हैं  और जब सोल्यूशन पर फॉक्स करोगे तो सोल्यूशन मिलेंगे। उन्होंने खेल प्रशिक्षण देने वाली एजेंसियों से आग्रह किया कि वह इस तरफ ध्यान दें।