धर्मशाला में 25 से 29 मार्च तक होने वाले भारत-ऑस्ट्रलिया Test Match के लिए दर्शकों को HRTC फ्री बस सुविधा देगी। मैच के दौरान 5 दिन तक निगम की 2 बसें दर्शकों के लिए दाड़ी से स्टेडियम और स्टेडियम से दाड़ी तक आने-जाने के लिए उपलब्ध रहेंगी।
हालांकि हिमाचल पथ परिवहन निगम की इन बसों का लगभग 41 हजार रुपये का खर्च निगम को आया है। वहीं, धर्मशाला HRTC डिपो RM पंकज चड्डा ने बताया कि HPCA ने बसों से होने वाले खर्च को HRTC धर्मशाला को दे दिया हैं। इसके अलावा मैच के दौरान पार्किंग व्यवस्था दाड़ी मेला ग्रांउड में की गई है, जिससे शहर में जाम की स्थिति न बने।
विराट के मैच खेलने पर संशय बरकरारः-
वहीं, आखिरी मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली ने मैच में शामिल न होने की अटकलों को जारी रखा। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान उन्होंने कहा कि अगर मैं 100% फिट होउंगा, तो ही ग्राउंड पर उतरुंगा। गौर रहे कि पिछले मैच के दौरान विराट कोहली को चोट लगी थी, जिसके चलते वे रेस्ट पर हैं।