आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है। दिल्ली के प्रगति मैदान में सुपर फाइट लीग द्वारा आयोजित 2nd मिक्स मार्शल आर्ट फाइट प्रतियोगिता में कांगड़ा की तहसील नूरपुर के गांव कूखेड की अनीता ने साबित कर दिखाया है। मिक्स मार्शल आर्ट फाइट में गोल्ड मेडल जीतकर ना केवल बेटियों का मान बढ़ाया बल्कि हिमाचल का नाम भी रोशन किया है।
इस खतरनाक खेल में अनीता बुरी तरह जख्मी हो गई थी फिर भी उसने हिम्मत करते हुए फाइनल अपने नाम किया उसने केरल महाराष्ट्र और फाइनल में दिल्ली की फाइटर को हराया अनीता सारी फाइटिंग नॉकआउट जीती। अनीता जूडो बॉक्सिंग और रेसलिंग की बहुत बढ़िया खिलाड़ी है। अपनी फाइट में सभी गेमों की तकनीके यूज़ करते हुए सामने वाले फाइटर को चित किया।
अनीता वर्ल्ड मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता मैं भाग लेना चाहती है पर उसके लिए खेलने का सामान और बाकी चीजें बहुत महंगी है पर अनीता का मानना है हिमाचल की बेटी कुछ भी कर सकती है। यही साबित करने के लिए उसने इस खेल को चुना और खेला नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब और नूरपुर कॉलेज प्रशासन में अनीता का काफी सहयोग किया।