Follow Us:

Ind. vs Aus.- भारत 52 रनों से पीछे, बनाए 248 रन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

 आखिरी मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 91 ओवर्स में 6 विकेट खोकर कुल 248 रन बनाए, जिसमें जडेजा 16 रन और विकेटकीपर साहा 10 रन बनाकर नाबाद स्तर पर बरकरार रहे। इससे पहले दिन की शुरूआती बल्लेबाजी लड़खड़ाई, जिसमें ओपनर विजय मुरली मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद क्रीज़ पर टीके के. एल. राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।बाद में राहुल 60 रनों पर खेलते हुए गेंदबाज कमिंस की बाउंसर को छेड़कर वॉर्नर के हाथों कैच थमा बैठे और उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

दोपहर टी ब्रेक तक भारत ने केवल दो विकेट के नुक्सान पर 153 रन बनाए। राहुल के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 2 विकेट और गिरा दिए, जिसमें पुजारा ने 57 रन बनाए और करुण नायर ने केवल 5 रन बनाए।इसके बाद कप्तान आजिंक्य रहाणे और अश्विन ने पारी को संभाली और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। बाद में कप्तान आजिंक्य रहाणे को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा। दूसरे दिन के आखिर में टीम इंडिया ने 6 विकेट गवाकर कुल 248 रन बटोरे जिसमें जडेजा(16) और विकेटकीपर साहा(10) नाबाद स्तर पर बरकरार रहे।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी, जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 111 रन बनाए थे, हालांकि बाद में उन्हें गेंदबाज अश्विन का शिकार होना पड़ा।

गौरतलब है कि सीरीज़ का यह आखिरी मैच धर्मशाला में हो रहा है, और ये डिसाइडिंग मैच है। दोनों टीमें इस मैच को अपने नाम करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है। इससे पहले हुए तीन मैचों में दोनों टीमें 1-1 मैच अपने नाम कर चुकी हैं, जबकि रांची में खेला गया तीसरा मैच ड्रॉ हुआ था।