Follow Us:

धर्मशाला पहुंची दोेनों टीमें, कड़ाके की ठंड में बहाया पसीना

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के खूबसुरत क्रिकेट गाउंड धर्मशाला में 10 दिसंबर को होने वाले भारत-श्रीलंका क्रिकेट मैच के लिए दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी है। गुरुवार को 12:05 बजे पहले श्रीलंका की टीम कैप्टन तिसारा परेरा की अगुवाई में विशेष विमान से गग्गल एयरपोर्ट पहुंची और उसके बाद करीब 12:55 पर टीम इंडिया का विमान भी गग्गल एयरपोर्ट पहुंचा।

दोपहर को धर्मशाला पहुंचने के बाद दोनों ही टीमों के खिलाडि़यों ने होटल पवेलियन में दिनभर आराम किया। गग्गल एयरपोर्ट पर एचपीसीए के अधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान वहां पर भारी संख्या में उनके फैंस भी मौजूद थे। इस दौरान भारत के खिलाड़ी अपने फैन्स को ऑटोग्राफ भी देते नजर आए। टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक को देख जहां उनके फैंस काफी खुश दिखे, वहीं कप्तान विराट कोहली के न आने से उनके प्रशंसक कुछ मायूस हुए।

रविवार को तय समय से दो घंटे पहले सुबह 11.30 बजे वनडे मैच शुरू होगा। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार मैच वाले दिन मौसम साफ रहेगा और दिनभर धूप खिली रहेगी।