भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए वन-डे और T-20 टीमों का ऐलान कर दिया है। इंडिया टीम में एक बार फिर कूल प्लेयर के नाम से जाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हुई है। माना जा रहा बीसीसीआई ने ये फैसला मैदान में कप्तान कोहली के व्यवहार के बाद लिया है।
फिलहाल, दोनों ही मुकाबलों में धोनी की मौजूदगी अहम माने जाने वाली है और वर्ल्ड कप की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी को होगी। इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे में कीवियों के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।
ये हैं टीम…
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी
न्यूज़ीलैंड दौर के लिए टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद