Follow Us:

कंगारुओं को हराकर इंडिया ने किया वर्ल्ड कप पर कब्जा

डेस्क |

अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत भारत ने वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ आखिरी मुकाबले में इंडिया को 217 रनों को टारगेट मिला था, जिसे टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से पूरा कर लिया है। मैच के स्टार बल्लेबजा मनजोत ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में देसाई ने भी उनका आखिर तक साथ दिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 47.2 ओवर में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मेरलो ने (76) रन का योगदान दिया। उन्हें छोड़कर बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। भारत के लिए ईशान पोरेल, कमलेश नगरकोटी, शिवा सिंह और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि शिवम मावी ने एक विकेट लिया। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही इस पिच पर भारत के लिए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं होना चाहिए।

टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट इससे पहले 71 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ (29) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। पृथ्वी शॉ को विल सदरलैंड ने बोल्ड किया। 217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 136 रन जोड़ लिए हैं। वहीं, बारिश ने भी कुछ देर के लिए मैच में खलल डाला। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 में वर्ल्ड कप जीत चुकी है।