बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा एक बार फिर हेड़लाइन्स में है। लेकिन इस बार वे अपने खेल को लेकर नहीं बल्कि अपने लुक्स को लेकर है। एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ज्वाला गुट्टा ट्वीटवार का शिकार हो गई है। दरअसल Twitter पर एक यूजर ने प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके स्टैंड को लेकर एक सवाल किया था। बात इतनी बिगड़ गयी कि यूजर ने उनकी मां को चीनी कह दिया इस बात को लेकर गुट्टा नाराज हो गयीं ।
बता दें ज्वाला गुट्टा की मां येलन गुट्टो चीन से सम्बन्ध रखती हैं, जिनकी शादी तेलगांना के क्रांति गुट्टा से हुई थी। ज्वाला गुट्टा द्वारा सरकार पर दिए जाने वाले ब्यान विवाद का विषय है। इससे पहले भी वह मोदी सरकार पर कई बार सवाल उठा चुंकि हैं। जिसके बाद एक युजर ने ज्वाला से पूछा- क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी माँ चाइनीज हैं तो आप हर बार मोदी का विरोध करेंगी?
गुट्टा ने जवाब देते हुए लिखा कि "जब आप मेरे माता-पिता को बातचीत में शामिल कर लेते हैं..आपको उम्मीद करनी चाहिए कि आप मेरी साइड नहीं देखते! माइंड इट।"
यूजर ने दोबारा ट्वीट कर ज्वाला से पूछा "आपके माता-पिता के लिए सम्मान के साथ मैं किसी पर सवाल नहीं उठा रहा हूं। मेरा इरादा पता करने का है कि आखिर में वो क्या है जो शटलर को नरेंद्र मोदी विरोधी बनाता है?"
ज्वाला ने – "सबसे पहले मैंने आपके लिए सभी का सम्मान खो दिया है। तो मुझे नहीं लगता कि आपको मुझसे कोई जवाब मिलेगा। दूसरा, अगर आपके पास कोई सवाल है तो सीधे पूछो!" इसके बाद यूजर ने कोई जवाब नहीं दिया।
इसके बाद ट्रोलर ने अपना Twitter Account बंद कर दिया।