वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की किम येंग मी को 5-0 से हराते हुए भारत की स्टार बॉक्सर मेरी कॉम ने फाइनल में जगह बना ली है। अगर वो इस फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर लेती हैं, तो वे छठी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने में कामयाब हो जाएंगी।
गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल उन्होंने उत्तर कोरिया की किम येंग मी को 5-0 के एकतरफा फासले से हरा दिया। गौरतलब है कि मेरी कॉम ने इस टूर्नमेंट में पहले पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने खाते में डाला है।
वहीं, 35 साल की उम्र में तीन बच्चों की मां होने के बावजूद भी वो जिस तरह से अपनी प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पर हावी होती हैं, उसका कोई जवाब नहीं है। मेरी कॉम ने आखिरी बार साल 2010 में- 48 किलोग्राम भारवर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था।