मुल्तान के सुल्तान के नाम से प्रसिद्ध टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कोच पद की रेस में भले ही पिछड़ गए हों, लेकिन खेल मंत्रालय ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वीरेंद्र सहवाग अब उस कमेटी का हिस्सा हैं, जो खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करेगी।
सहवाग के साथ-साथ पूर्व दिग्गज एथलीट पीटी उषा भी इस कमेटी का हिस्सा होंगी। सहवाग और पी. टी. उषा को इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के चयन के लिए गठित 12 सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है।
वहीं पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के साथ विश्व स्नूकर चैंपियन पंकज आडवाणी को द्रोणाचार्य और ध्यान चंद पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों का चयन करने वाली समिति में जगह दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, ये समिति खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करेगी। इस साल के खेल पुरस्कारों का चुनाव करने के लिए, सेवानिवृत्त जज सीके ठक्कर के नेतृत्व वाली इस समिति की बैठक तीन अगस्त को होगी।