कहावत है कि ‘होप है तो तोप है’। कुछ इसी की बानगी आईपीएल-2017 के खिताबी जंग में देखने को मिली। फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 129 रन के छोटे स्कोर को डिफेंड करते हुए पुणे वॉरियर्स को 1 रन से हरा दिया। इसके साथ ही तीसरी बार आईपीएल अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम बन गई है। रोमांचक मुकाबले में मैच के आखिरी गेंद तक सस्पेंस बना रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 5 ओवर के भीतर ही उसके टॉप बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे। पुछल्ले बल्लेबाजों ने बेहतर करते हुए किसी तरह स्कोर को 129 तक पहुंचा दिया और पुणे के सामने 130 रन का लक्ष्य रखा। शुरू में लगा कि पुणे की टीम यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगी। लेकिन सलामी बल्लेबाज रहाणे के आउट होने के बाद रन गति कम हो गई। इसके बाद यहां से दोनों ही टीमें वक्त-वक्त पर एक दूसरे पर भारी और कमजोर साबित होने लगीं।
हालांकि, स्मिथ और धोनी की बल्लेबाजी के दौरान ऐसा लगा कि अब यह मैच पुणे की गिरफ्त में आने वाला है। लेकिन, तभी बूंमरा की बाहर जाती गेंद से धोनी ने छेडखानी कर दी और उन्हीं अपनी विकेट गवांकर इसकी सजा भुगतनी पड़ी। हालांकि, फिर भी मनोज तिवारी और कप्तान स्मिथ के रहते स्कोर मुमकिन लग रहा था। इस दौरान स्मिथ और तिवारी ने बेहतर शॉट्स लगाए। लेकिन बड़े शॉट्स लगाने के चक्कर में मनोज भी अपना विकेट दे बैठे और आखिर ओवर में स्मिथ ने भी अपना विकेट गवां दिया।
आखिरी गेंद पर पुणे को 4 रन बनाने थे। जिसमें उसने सिर्फ दो ही रन बनाए और इस तरह से यह खिताब मुंबई की झोली में आ गया।