दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान फिरोजशाह कोटला में चल रही अंडर-16 महिला एक दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल की टीम से खेल रही चंबा की नैंसी शर्मा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। रविवार को हरियाणा के साथ खेले गए मुकाबले में नैंसी शर्मा ने 7 विकेट चटकाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस मैच में हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 207 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम संभलकर नहीं खेल पाई और महज 124 रन बनाकर ही आलआउट हो गई। हिमाचल टीम से खेल रही नैंसी शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए।
अगला मैच हिमाचल और पंजाब के बीच
अब अगला मैच इसी मैदान में हिमाचल का पंजाब के साथ होगा। इससे पहले नैंसी ने पिछले मैच में भी 4 विकेट लेकर अपनी टीम को हार के दलदल से निकाला था और मैच ड्रा करवाने में कामयाब रही थी। दूसरे मैच में भी नैंसी का प्रदर्शन गजब का रहा और सात विकेट झटके। लगातार दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन करने वाली नैंसी शर्मा ने जिला चंबा के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।