31वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के तीसरे दिन प्री क्वार्टर एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए. इनमें उड़ीसा, हिमाचल सहित आठ से अधिक राज्य हार के बाद बाहर हो गए. गुरुवार को बालक वर्ग प्री क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने हिमाचल प्रदेश को 55-34 से और महाराष्ट्र ने उड़ीसा को सात अंकों से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया.
दिनेशपुर के शहीद खुदीराम मिनी स्टेडियम में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की ओर से 31वीं जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 28 राज्यों से 950 खिलाड़ी पहुंचे हैं. पहले और दूसरे दिन क्वालीफाइंग प्रतियोगिता कराई गई. तीसरे दिन गुरुवार को प्री क्वार्टर एवं क्वार्टर फाइनल की स्पर्धाएं हुई. इनमें बालक वर्ग में खेले गए 12 नाकआउट मैच में से छह टीम खेल से बाहर हो गईं.
महाराष्ट्र ने ओडिशा को 38-7 से, राजस्थान ने हिमाचल प्रदेश को 55-34 से, छत्तीसगढ़ ने झारखंड को 56-34 से, आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना को 47-42 से, हरियाणा ने मध्यप्रदेश को 45-24 से, बिहार ने तमिलनाडु को 39-27 से हराया.
बालिका वर्ग में 14 नाकआउट मैच हुए, जिनमें भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम ने आंध्र प्रदेश को 45-15 से, हरियाणा ने राजस्थान को 30-25 से, उत्तर प्रदेश ने गोवा को 25-17 से, बिहार ने छत्तीसगढ़ को 47-23 से, दिल्ली ने विदर्भ को 43-23 से, उत्तराखंड ने हिमाचल प्रदेश को 41-37 से, पंजाब में छत्तीसगढ़ को 31-28 से हराया. जीती हुई टीमें शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी.