CSK vs MI IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने IPL-18 के अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया। चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद ने डेब्यू पर ही 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि खलील अहमद ने 3 विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड (53 रन) और रचिन रवींद्र (65 रन)* ने अर्धशतक जमाए और टीम को जीत दिलाई।
मैच का पूरा हाल
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। MI की शुरुआत खराब रही और टीम ने 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के 5 प्रमुख मोमेंट्स:
1. प्लेयर ऑफ द मैच: नूर अहमद
डेब्यू मैच में ही CSK के स्पिनर नूर अहमद ने कमाल कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को पवेलियन भेजा।
2. जीत के हीरो:
-
खलील अहमद: उन्होंने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट लिया और रायन रिकेलटन व ट्रेंट बोल्ट को भी आउट किया।
-
ऋतुराज गायकवाड: कप्तान गायकवाड ने 22 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी और टीम को तेज शुरुआत दी।
-
रचिन रवींद्र: उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए और विनिंग सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई।
3. फाइटर ऑफ द मैच: विग्नेश पुथुर
मुंबई से विग्नेश पुथुर ने IPL डेब्यू किया और 3 विकेट लेकर टीम को वापसी दिलाई। उन्होंने गायकवाड, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को आउट किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
4. टर्निंग पॉइंट:
गायकवाड की तेजी से खेली गई 53 रनों की पारी ने मैच का रुख बदल दिया। नूर अहमद का शानदार स्पेल भी CSK के लिए गेम चेंजर साबित हुआ।
5. मैच रिपोर्ट:
-
मुंबई की बल्लेबाजी:
-
MI की शुरुआत खराब रही, लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 50+ पार्टनरशिप की।
-
दीपक चाहर के 28 रन ने स्कोर को 155 तक पहुंचाया।
-
-
चेन्नई की बल्लेबाजी:
-
लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड ने फिफ्टी जड़ी और रचिन ने नाबाद 65 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
-
MI से दीपक चाहर और विल जैक्स ने 1-1 विकेट लिया।
-