हिमाचल के प्रशांत ने रणजी ट्रॉफी में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। प्रशांत ने तिहरा शतक जड़कर राज्य की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि धर्मशाला क्रिकेट मैदान में पंजाब के खिलाफ हासिल की है।
यदि क्रिकेट इतिहास पर नजर डाली जाए तो प्रशांत चोपड़ा इतिहास के ऐसे तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं जिसने अपने जन्मदिन पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा हो।
हिमाचल का ये खिलाड़ी 338 रन बनाकर उस वक्त आउट हो गया। चोपड़ा ने अपने 25वें जन्मदिन पर तिहरा शतक जड़ा। जन्मदिन पर उनसे पहले तिहरा शतक जड़ने का कारनामा साल 1962 में कॉलिन कौड्रे 30वें जन्मदिन पर और रमन लांबा 35वें जन्मदिन पर साल 1995 में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं।