Follow Us:

प्रो-कबड्डी में भिडे़ंगी तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज की टीमें

समाचार फर्स्ट डेस्क |

वीवो प्रो-कबड्डी लीग का पांचवां सीजन शुक्रवार 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसका पहला मैच गाचीबावली स्टेडियम में मेजबान तेलुगू टाइटंस और नव प्रवेशी तमिल थलाइवाज के बीच होगा। इस बार मुकाबले में 12 टीमें भाग ले रही हैं, जबकि पिछले सीजन में सिर्फ 8 टीमों ने भाग लिया है। इस सीज़न में इन टीमों में 138 मैच होंगे और ये मैच सवा तीन महीने चलेंगे। 

कबड्डी की बढ़ती लोकप्रियता देखते हुए इस बार इसकी विजेता टीम के इनाम राशि एक करोड़ से बढ़ाकर सीधे तीन करोड़ रुपए कर दी गई है। वहीं, उप-विजेता टीम को 1.8 करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1.2 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

इस बार ये चार नई टीमें हुई शामिल

इस लीग में इस साल चार नई टीमों की एंट्री हुई है। ये टीमें प्रथम प्रवेशी हरियाणा स्टीलर्स (सोनीपत), गुजरात फार्च्यून जाएंट्स (अहमदाबाद), यूपी योद्धाज (लखनऊ) और तमिल थलाइवाज (चेन्नई) हैं। इसके अलावा मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स (पटना), उपविजेता जयपुर पिंक पैंथर्स (जयपुर), पूर्व चैंपियन यू मुम्बा (मुंबई), बंगाल वारियर्स (कोलकाता), बेंगलुरु बुल्स (बेंगलुरु), पुनेरी पल्टन (पुणे) और दिल्ली दबंग (दिल्ली) और तेलुगू टाइटंस (हैदराबाद) भी मैच में अपनी दमखम दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं।

एक टीम को 6 बार मिलेगा घरेलू मैदान पर खेलने का मौका

लीग मैच 132 होंगे और टीमों को दो जोन में बांटा गया है। एक टीम को 6 बार घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा और एक मैदान पर कुल 11 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ 6 टीमों के बीच में होगा। इसमें 3 क्वालीफायर, 2 एलिमिनेटर और एक फाइनलिस्ट टीम होगी। कबड्डी लीग ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पूरे शेड्यूल की जानकारी दी है।