Follow Us:

जानिए, क्यों हर बार इसी शख्स को बुलाया जाता है IPL नीलामी के लिए

|

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों की नीलामी में हर साल नए और पुराने प्लेयर्स में बदलाव होते रहते हैं। इस बार के  IPL के 11वें एडिसन के लिए बेंगलुरू में प्लेयर्स की नीलामी का बाजार लग गया है और कई प्लेयर्स एक टीम से दूसरी टीम में जाएंगे या फिर किसी प्लेयर को बादर बैठना पड़ेगा। लेकिन एक शख्स है जो IPL के 11 साल के इतिहास में हमेशा से  दिखाई दे रहा है।

आईए जानते हैं उस एक शख्स के बारे में जिसकी गैर-मौजूदगी के बिना इस नीलामी की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है…

आईपीएल के इस 11 साल के सफर में जो नहीं बदला वह हैं ऑक्शनर रिचर्ड मेडली। जी हां! आईपीएल में नीलामी की बोली लगाने वाले रिचर्ड मेडली इस टूर्नामेंट के पहले सीजन से अब तक जुड़े हुए हैं। 

 

रिचर्ड मेडली इंग्लैंड के रहने वाले हैं और इनकी गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑक्शनरों में से एक हैं। उनके बारे में एक खास बात यह भी है कि रिचर्ड के पिता, ससुर भी ऑक्शनर रह चुके हैं।

मेडली इंग्लैंड की सर्रे टीम की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेल चुके हैं, वहीं रिचर्ड पूर्व में हॉकी के खिलाड़ी भी रह चुके हैं।
 
 
मेडली ने बीबीसी चैनल के लिए कई शो भी होस्ट किये हैं, लेकिन वह खुद मानते हैं कि आईपीएल के साथ जुड़ने के बाद उनके जीवन में काफी बदलाव आया है।