भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मंगलवार को अच्छी शुरुआत करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में एंट्री कर ली। पहले दौर में बाई पाने वाली नेहवाल ने दूसरे दौर में तुर्की की एलिये देमिरबैग को 21-17, 21-8 से पराजित किया। प्री क्वार्टर फाइनल में साइना का सामना 2013 की चैंपियन थाईलैंड के रतचानोक इंतानोन से होगा।
पिछले सत्र में चार खिताब जीतने वाले श्रीकांत का सामना स्पेन के पाबलो एबियन से होगा। पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहले दौर में आयरलैंड के एनहात एंगुयेन को 21-15, 21-16 से मात दी। भारत के एचएस प्रणॉय, समीर वर्मा और बी साई प्रणीत भी अगले दौर में पहुंच गए हैं।
रूस ओपन रजत पदक विजेता रोहन कपूर और कुहू गर्ग को छठी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के क्रिस एडकाक और गैब्रयेले एडकाक ने मिश्रित युगल मुकाबले में मात दी। पुरुष युगल में अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक को पहले दौर में मलेशिया के ओंग यू सिन और तियू ई यि ने हराया।