Follow Us:

बॉल टैंपरिंग: स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट पर लगा बैन!

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बॉल टैंपरिंग विवाद में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के खेलने पर बैन लगा दिया है। स्मिथ और वॉर्नर पर 12 महीने और बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा है।

अब ख़बर ये है कि इस प्रतिबंध की वजह से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भारत में होने वाले आईपीएल-2018 में नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यू लैंड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बॉल-टैंपरिंग का मामला उजागर हो गया। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद पर कुछ रगड़ते हुए कैमरे में कैद हो गए। बैनक्रॉफ्ट एक टेप से गेंद को रगड़कर खराब कर रहे थे। इसके बाद उन्हें टेप को छिपाते हुए भी दिखाया गया।

इसी के साथ ब्रॉडकास्टर ने इस गतिविधि को टेलीविजन पर दिखा दिया। मैदान में लगी स्क्रीन पर लाइव इस तस्वीर को देख बैक्रॉफ्ट भी झेल गए और उनका यह एक्सप्रेशन देखने लायक था। उनके एक्सप्रेशन को भी कैमरा-पर्सन ने बाखूबी कैच किया। इसके बाद दूसरे कैमरे से ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच और बाकी खिलाड़ियों के भी एक्सप्रेशन कैच हो गए। इन सभी के चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगी थीं।

यहीं से लोगों को और मैच रेफरी को शक पैदा हुआ, जिसके बाद जांच में खिलाड़ियों ने भी बॉल टैंपरिंग का गुनाह कबूल कर लिया। शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (पूर्व) स्टीव स्मिथ ने माना था कि रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए टीम ने जानबूझकर गेंद से छेड़छा़ड़ की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 322 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कप्तान और डेविड वॉर्नर को उपकप्तान के पद से हटाने का फैसला किया था। बॉल टैंपरिंग के इस विवाद का असर आईपीएल में देखने को मिल रहा है। स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़नी पड़ी है। राजस्थान रॉयल्स भी प्रतिबंद के दो साल पूरे होने के बाद फिर से वापसी कर रही है। अब स्मिथ की जगह अडिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, सुनराइजर्स हैदराबाद टीम ने भी ट्वीट कर वॉर्नर को कप्तान के पद से हटाने की बात कही।