क्रिकेटर सुषमा वर्मा और कबड्डी प्लेयर अजय ठाकुर को डीएसपी बनाने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय शूटर विजय कुमार को भी पुलिस ऑफिसर बनाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेज दिया है। अगर सरकार से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो शूटर विजय को भी पुलिस विभाग में बड़ा पद मिल सकता है।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुषमा वर्मा को डीएसपी पद ऑफर किया था। इससे पूर्व कबड्डी वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन कर चुके नालागढ़ के अजय ठाकुर को भी डीएसपी बनाया गया था। इसके बाद अब हमीरपुर जिला के बड़सर निवासी विजय कुमार को भी सरकारी नौकरी दिए जाने की मुहिम खेल विभाग ने शुरू कर दी है।
बता दें कि विजय कुमार ने 2012 में लंदन में हुई ओलंपिक खेलों में 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक अमरजीत सिंह ने बताया कि विभाग ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कही है।