धर्मशाला में भारत-श्रीलंका में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 112 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय बल्लेबाज शुरू से ही श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे।
वहीं, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले को सही साबित करते हुए निराशाजनक टेस्ट श्रृंखला के बाद एकदिवसीय श्रृंखला की शानदार शुरुआत की। भारत के पहले विकेट के रूप में शिखर धवन आउट हुए। उसके बाद भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
50 रन के स्कोर से पहले ही भारत के 7 बल्लेबाज पैवेलियन वापस लौट गए। भारत का आठवां विकेट 70 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव के रूप में गिरा। बाकि भारतीय बल्लेबाजों को छोड़ केवल एमएस धोनी ही श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना करते दिखे। धोनी ने सर्वाधिक 65 रन बनाए।