दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने रविवार को पोचेफ्स्ट्रूम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में इतिहास रच दिया। मिलर ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में शतक लगाया और अपने ही देश के रिचर्ड लेवी का रिकॉर्ड तोड़ा। मिलर ने 35 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। इसमें एक ही ओवर में ताबड़तोड़ लगाये गये 5 छक्के विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इससे पहले यह रिकॉर्ड लेवी के नाम पर था जिन्होंने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी 2012 को 45 गेंदों में शतक जमाया था। दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डु प्लेसिस और भारत के केएल राहुल 46-46 गेंदों पर शतक लगाकर इस सूची में तीसरे क्रम पर हैं।
प्लेसिस ने जोहान्सबर्ग में 11 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ और राहुल ने 27 अगस्त 2016 को लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था।