टीवी शो 'कॉफी विद करण' के दौरान महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज केएल राहुल को बीसीसीआई ने फिलहाल सस्पेंड कर दिया है। इस विवाद के बाद हर जगह इन दोनों खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है। इस मामले में हरभजन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन सिंह ने इन दोनों खिलाड़ी को आड़े हाथों लिया है और उनकी टिप्पणी को शर्मनाक करार दिया है।
हरभजन सिंह ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि इस विवाद के बाद अगर कभी टीम बस में मुझे अपनी बेटी या वाइफ के साथ जाना हो और पंड्या और राहुल भी उसमें मौजूद हों तो मैं उस बस में सफर नहीं करूंगा। आप महिलाओं को सिर्फ एक ही तरह से देखते हैं, यह ठीक नहीं है।'
हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने क्रिकेटरों की साख को दांव पर लगा दिया। हरभजन ने कहा, ‘हम यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ इस तरह की बातें नहीं करते और वे सार्वजनिक तौर पर टेलीविजन पर ऐसी बातें कर रहे थे। अब लोग सोच सकते हैं कि क्या हरभजन सिंह ऐसे ही थे, क्या अनिल कुंबले ऐसे ही थे और क्या सचिन तेंदुलकर।’
गौरतलब है कि पंड्या ने टीवी शो 'कॉफी विद करण' के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करता है। शो के दौरान होस्ट करण जोहर ने दोनों खिलाड़ियों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल किए थे।
पंड्या ने इस दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ सवालों का जवाब दिया। हार्दिक पंड्या ने इस दौरान रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया। पंड्या ने बताया कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरीक संबंध बनाए तो घर आकर कहा, आज करके आया है।
हरभजन ने कहा, ‘पंड्या जब से टीम में है जो वह टीम संस्कृति को लेकर इस तरह से बात कर रहा है।’ हरभजन सिंह से जब इनके निलंबन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसा ही होना चाहिए था। बीसीसीआई ने सही काम किया और यह आगे बढ़ने का तरीका भी है। ऐसी उम्मीद थी और मुझे इस पर हैरानी नहीं हुई।’