Follow Us:

संजो देवी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, जीता स्वर्ण और कांस्य पदक

नवनीत बत्ता |

वन विभाग के कुल्लू सर्कल में रेंज आफिसर संजो देवी ने 24th ऑल इंडिया फोरेस्ट मीट में प्रदेश का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित वन विभाग की राष्ट्रीय खेलों में संजो देवी ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण, डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता। इसके अतिरिक्त रीना ने बैडमिंटन एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरूष वर्ग की टीम ने भी क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।

महिला डबल मुकाबले के साथ-साथ पुरूष वेटरन, पुरूष मिक्सड डबल वर्ग में प्रदेश की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वाति ने पांच हजार मीटर दौड़ (ओपन केटेगरी)में कांस्य पदक झटका। महिला वालीबॉल टीम ने हरियाणा को हरा जीत के साथ आगाज किया है।

पुरूष वालीबॉल टीम ने एफएसआइ देहरादून की टीम को क्वालीफाई राउंड में हराया। बास्केटबाल में पुरूष टीम ने तमिलनाडू को हराया। ऑल इंडिया फोरेस्ट मीट में भाग लेने के लिए प्रदेश की नब्बे सदस्यीय टीम नोडल आफिसर एचके सरबटा की अगुआई में रायपुर गई है। चौदह जनवरी को खेलों का समापन होगा।