फुटबॉल विश्व कप में रविवार तक आधे मुकाबले (32) हो चुके हैं। सात टीमों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की, 8 टीमें अगला दौर खेले बिना ही स्वदेश लौटेंगी। अब अगले 4 दिनों में 16 में से 9 टीमें प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। सोमवार से गुरुवार तक हर दिन 4-4 मुकाबले होंगे। इनमें एक ही समय 2-2 मैच होंगे।
ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि एक टीम की जीत या हार उसी ग्रुप की किसी अन्य टीम को आखिरी-16 से बाहर कर सकती है। लेकिन यह तभी हो सकता है, जब उसे अपने ग्रुप की दूसरी टीमों के बीच होने वाले मैच का नतीजा पता चल जाए। सोमवार को उरुग्वे और रूस, सऊदी अरब और मिस्र, स्पेन और मोरक्को, ईरान और पुर्तगाल की टीमें आमने-सामने होंगी
रविवार को हुए मैचों के नतीजे
ग्रुप-जी: इंग्लैंड ने पनामा को 6-1 से हराया
ग्रुप-एच: कोलंबिया ने पोलैंड को 3-0 से हराया
ग्रुप-एच: सेनेगल और जापान के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा
सोमवार को होने वाले मुकाबले
मुकाबला ग्रुप वेन्यू शुरुआत का भारतीय समय
रूस v/s उरुग्वे ए समारा एरिना शाम 7:30 बजे
सऊदी अरब v/s मिस्र ए वोल्गोग्राद एरिना शाम 7:30 बजे
स्पेन v/s मोरक्को बी कालिनिनग्राद रात 11:30 बजे
पुर्तगाल v/s ईरान बी मोरदोविया एरिना रात 11:30 बजे