हमीरपुर-सुजानपुर सड़क अणु चौक पर एक तरफ हल्का धंस गयी है। जिस वजह से यहां पर सड़क के एक तरफ गड्ढा बन जाने की वजह से पानी जमा हो रहा है और दुकान में आवाजाही के लिए ग्राहक को और दुकानदारों को दिक्कत पेश आ रही है।