Follow Us:

हमीरपुर-सुजानपुर की सड़क में गड्ढा या गड्ढों में सड़क? आवाजाही हुई मुश्किल

हमीरपुर-सुजानपुर सड़क अणु चौक पर एक तरफ हल्का धंस गयी है। जिस वजह से यहां पर सड़क के एक तरफ गड्ढा बन जाने की वजह से पानी जमा हो रहा है और दुकान में आवाजाही के लिए ग्राहक को और दुकानदारों को दिक्कत पेश आ रही है।

जसबीर कुमार |

हमीरपुर-सुजानपुर सड़क अणु चौक पर एक तरफ हल्का धंस गयी है। जिस वजह से यहां पर सड़क के एक तरफ गड्ढा बन जाने की वजह से पानी जमा हो रहा है और दुकान में आवाजाही के लिए ग्राहक को और दुकानदारों को दिक्कत पेश आ रही है।

स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि यहां पर सड़क 5 से 6 इंच तक एक तरफ धंस गई है, जिस वजह से यहां पर हल्की बारिश होने पर भी पानी जमा हो जाता है और कभी भी हादसा होने का खतरा यहां पर बना रहता है। यहां पर वाहन चालकों को सड़क का सही ढंग से अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है।

स्थानीय दुकानदार ने कहा कि उनकी की दुकान के आगे सड़क के एक तरफ बड़ा गड्ढा बन गया है। जिस वजह से बारिश होने पर यहां पानी जमा हो जाता है और हादसे का भी खतरा यहां पर बना रहता है। इस कारण यहां पर आवाजाही में भी दिक्कत पेश आ रही है संबंधित विभाग से वह इस समस्या के समाधान की मांग उठाते हैं।

वहीं जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के अधिशासी अभियंता विवेक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समस्या अभी तक उनके ध्यान में नहीं आई थी। अगर यहां पर इस तरह की दिक्कत है तो मौके पर कर्मचारी तुरंत भेज दिए जाएंगे। मौके पर समस्या का समाधान किया जाएगा।