हिमाचल में 60 प्लस मिशन को पूरा करने और कांग्रेस की गुटबाजी जगजाहिर करने के लिए बीजेपी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री वीरभद्र और पार्टी नेताओं पर ट्रोल किया है। इस बार बीजेपी ने मुख्यमंत्री के आदतों नहीं बल्कि उनके बयानों को निशाना बनाया है।
दरअसल, बीजेपी हिमाचल प्रदेश के फेसबुक पेज पर एक तस्वीर शेयर की गई है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में बीजेपी ने वीरभद्र-सुक्खू विवाद पर तंज कसा है। फोटो में मुख्यमंत्री वीरभद्र उनके बेटे विक्रमादित्या और प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को दर्शाया गया है।
फोटो में एक रिपोर्टर मुख्यमंत्री के सवाल पूछता है कि कांग्रेस के अध्यक्ष क्या काम करते हैं? तो इसपर मुख्यमंत्री के साथ खड़े उनके बेटे जवाब देते हुए दर्शाए गए हैं कि वह तो झाड़ू लगाते हैं। यहां तक कि तस्वीर में दायीं और सुक्खू को झाड़ू लगाते हुए भी दर्शाया गया है। इस एनिमेटेड फोटो का एक बार फिर सोशल मीडिया पर बुरी तरह मजाक उड़ रहा है। अब लोग इसे लेकर कई फनी कमेंट भी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि एक तरफ कांग्रेस प्रभारी शिंदे संगठन और सरकार को एकजुटता का संदेश दे रहे हैं तो वहीं बीजेपी लगातार वीरभद्र सरकार को घेर रही है। याद रहे कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुक्खू को लेकर मीडिया में ये बयान दिया था कि संगठन में बिलकुल अनुशासन नहीं है प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू को झाड़ू मारने के लिए नहीं रखा। इसी को आधार बनाकर बीजेपी ने ट्रोल किया है।