ट्रेंड्स

ना ब्रमास्त्र चला ना राजामौली की RRR, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई ‘छेल्लो शो’

ऑस्कर 2023 एकेडमी अवार्ड के लिए बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटिगरी में भारत की ओर से गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ को आधिकारिक रूप से नॉमिनेट किया गया है. डायरेक्टर पी नलिन की इंटरनेशनल फिल्म ‘छेल्लो शो’, जिसका अंग्रेजी नाम ‘लास्ट फिल्म शो’ है और यह 14 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) के अध्यक्ष टी. पी. अग्रवाल ने बताया कि ‘छेल्लो शो’ को एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, रणबीर कपूर की हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ और आर. माधवन के निर्देशन में बनी ‘रॉकेट्री’ जैसी फिल्मों पर तरजीह दी गई और इसे सर्वसम्मति से चुना गया.

अग्रवाल ने बताया कि 17 सदस्यीय जूरी ने सर्वसम्मति से ‘छेल्लो शो’ को चुना.हिंदी की छह फिल्मों समेत विभिन्न भाषाओं की कुल 13 फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने की रेस में शामिल थीं. हिंदी में ब्रह्मास्त्र, द कश्मीर फाइल्स, अनेक, झुंड, बधाई दो और रॉकेट्री शामिल थीं. स्थानीय भाषाओं में तमिल फिल्म इराविन निजल, तेलुगू में आरआरआर, बांग्ला में अपराजितो और गुजराती में छेल्लो शो शामिल थीं.

‘संसार’, ‘वैली ऑफ फ्लॉवर्स’ और ‘एंग्री इंडियन गॉडेस’ जैसी फिल्मों के लिए चर्चित नलिन ने एफएफआई और जूरी के प्रति आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन आएगा. छेल्लो शो को दुनिया भर से प्रशंसा मिल रही है. धन्यवाद एफएफआई, धन्यवाद निर्णायक मंडल.”

ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए चुनी गई छेल्लो शो के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं और इसका निर्माण रॉय कपूर फिल्म, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स, मॉनसून फिल्म्स, छेल्लो शो एलएलपी और मार्क ड्वेल ने किया है.फिल्म में भाविन रबरी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीना, दीपेन रावल और परेश मेहता ने अभिनय किया है.पिछले साल जून में ‘ट्रिबेका फिल्म महोत्सव’ में उद्घाटन फिल्म के रूप में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था.यह फिल्म नलिन की खुद की यादों से प्रेरित है, जिन्हें गुजरात के ग्रामीण इलाकों में बचपन में ही फिल्मों से प्यार हो गया था.

सौराष्ट्र के एक सुदूर गांव पर आधारित इस फिल्म में नौ साल के एक लड़के की कहानी को दिखाया गया है, जो एक बार एक सिनेमाघर में फिल्म देखने जाता है और फिर जीवनभर के लिए सिनेमा के प्यार में पड़ जाता है.फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में पूरी हुई थी, जिसके ठीक बाद देशभर में लॉकडाउन लगा था.फिल्म के पोस्ट-प्रॉडक्शन का काम कोरोना महामारी के दौरान पूरा किया गया था.यह फिल्म महोत्सवों में प्रीमियर के दौरान कई पुरस्कार जीत चुकी है.फिल्म ने स्पेन में 66वें ‘वलाडोलिड फिल्म महोत्सव’ में ‘गोल्डन स्पाइक’ पुरस्कार भी जीता था.

Vikas

Recent Posts

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश भर में बारिश और ओलावृष्टि

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश भर में बारिश और ओलावृष्टि,ऑरेंज अलर्ट किया गया…

16 mins ago

शिमला तहबजारी यूनियन ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

शिमला तहबजारी यूनियन ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन ने…

37 mins ago

भारतीय परंपरा वाली वेशभूषा में नजर आएंगे CU का स्टाफ

हिमाचल सेंट्रल सूनिवर्सिटी के छह मई को होने वाले सातवें दीक्षांत समारोह में सभी स्टाफ…

3 hours ago

लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं: मुख्यमंत्री

लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं : मुख्यमंत्री -बिकाऊ विधायक को…

4 hours ago

प्रथम राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता मंडी में शुरू

प्रथम राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता मंडी में शुरू, तीन दिन चलेगी, प्रदेश भर…

4 hours ago

निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने व देने से बचें: DC

निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने व देने से बचें: डीसी बोले,…

4 hours ago