पंजाबी एक्टर कम सिंगर परमीश वर्मा पर गोलियां चलाने वाले हत्यारे को हिमाचल के बद्दी से ग़िरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी हरविंदर सिंह को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई है और अब पूछताछ के बाद जांच की जाएगी, कि आख़िरकार किस वजह से उसने एक्टर पर गोलियां चलाईं।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी हिमाचल के बद्दी का रहने वाला है और हरियाणा पुलिस ने उसे रविवार सुबह दबिश देकर ग़िरफ्तार किया है। हैप्पी दिलप्रीत सिंह की गैंग का ही मेंबर बताया गया है और उसने पहले भी कई दफा लोगों को धमकियां या मारपीट की है।
ग़ौरतलब है कि शनिवार को 'टोर नाल छड़ा' गाने के मशहूर सिंगर परमीश वर्मा पर मोहाली के सेक्टर-91 में गोलियां चलाई गई थी। एक गोली परमीश के घुटने पर लगी थी, जिसके बाद वे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाए गए थे। यही नहीं, उन्हें गोली मारने वाल हरविंदर सिंह ने इस वारदात को खुद कबूला था और एक बार फिर उसे धमकी दी थी।